अंबेडकर नगर, जनवरी 16 -- जहांगीरगंज, संवाददाता। आलापुर थाना क्षेत्र के खतमीपुर गांव में चकरोड पर एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक आलापुर की पूर्व विधायक अनीता कमल का रिश्ते में चचेरा भाई बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि खतमीपुर गांव में शुक्रवार को सुबह ग्रामीण नित्य क्रिया के लिए निकले तो चकरोड पर एक युवक का शव देखा। शव मिलने की सूचना देखते ही देखते पूरे इलाके में फैल गई। शव की पहचान गांव के ही दलित बस्ती निवासी अरविंद (30) पुत्र रामरतन के रूप में हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष...