लखनऊ, फरवरी 15 -- मड़ियांव के शंकुरपुर स्थित बाराबंकी के पूर्व विधायक हरगोविंद सिंह के घर में घुस कर युवती को चाकू मारने वाले अंकुल की अस्पताल में मौत हो गई। आरोपित ने गिरफ्तारी के डर से जहर खाया था। इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानन्द मिश्र ने बताया कि सीतापुर निवासी अंकुल ने शंकरपुर निवासी रूबी पर चाकू से हमला किया था। भागते वक्त उसकी बाइक छूट गई थी। इसकी मदद से पुलिस ने अंकुल की पहचान की। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपित लखीमपुर भाग गया था, जहां उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। अंकुल की तबीयत बिगड़ने पर परिवार वालों ने उसे सीतापुर रोड स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया था, जहां दम तोड़ दिया। इंस्पेक्टर के मुताबिक अंकुल ने युवती पर हमला किस वजह से किया था, यह बात स्पष्ट नहीं हो सकी। जांच में पता चला कि अंकुल शादीशुदा था और युवती को पहले से जानता थ...