कौशाम्बी, दिसम्बर 8 -- पूर्व विधायक संजय गुप्ता व सपा नेता कैलाश चंद्र केसरवानी समेत सात लोगों के खिलाफ 21 दिन पहले कोखराज थाना पुलिस ने केस दर्ज किया था। इस मामले में आगे की कोई कार्रवाई न होने पर पीड़ित महिला ने सोमवार को दोबारा सीएम से मुलाकात की और कार्रवाई कराने की मांग की। कोखराज थाना में 17 नवंबर को भरवारी की राजकुमारी पत्नी स्व. उमाशंकर की तहरीर पर केस दर्ज किया गया था। मुख्यमंत्री के निर्देश पर एफआईआर हुई थी। पीड़िता ने भाजपा के पूर्व विधायक संजय गुप्ता, सपा नेता व पूर्व चेयरमैन कैलाश चंद्र केसरवानी, कैलाश चंद्र केसरवानी की पत्नी सुनीता केसरवानी समेत सात लोगों के खिलाफ मकान पर जबरन कब्जा करने के अलावा अन्य कई गंभीर आरोप लगाए थे। पूर्व विधायक पर आरोप है कि उनके प्रभाव की वजह से नगर पालिका प्रशासन द्वारा आरटीआई से मांगी जा रही सूचना ...