बदायूं, अक्टूबर 13 -- क्षेत्र के पूर्व भाजपा विधायक कुशाग्र सागर ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष बिसौली बाईपास के कार्य को गति देने, मुख्य मार्गों के चौड़ीकरण, जलनिकासी व्यवस्था में सुधार और ग्रामीण क्षेत्रों विशेषकर ग्राम ललुआ नगला एवं भुसाया में बिजलीघर की स्थापना जैसी विकास संबंधी मांग को रखा। कहा, यह सभी कार्य क्षेत्रवासियों के लिए जीवन को अधिक सुगम बनाने और बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। पूर्व विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी मांगो पर गंभीरता से विचार करने और शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...