जहानाबाद, दिसम्बर 29 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उन्नाव में नावालिक लड़की से बलात्कार मामले में आरोपित पूर्व विधायक कुलदीप सैंगर को दिल्ली हाई कोर्ट से मिली जमानत को आज सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाकर पीड़िता के साथ न्याय का स्वागत किया है। नेताओं ने कहा कि कुलदीप सैंगर मानव नहीं वह एक दरिंदा है उसने जिस तरह से दरिंदगी किया है उसे कहा नहीं जा सकता है। उसके लिए उसे फांसी की सजा होनी चाहिए। कुलदीप सैंगर और उसके आदमी ने पीड़िता के परिवार के साथ जो क्रूरता की है। वह किसी से छिपा नहीं है फिर भी केंद्र में बैठी भाजपा सरकार को नहीं दिख रही है। वह सैंगर को बचाने में लगी हुई है। हम कांग्रेस पार्टी संविधान और न्यायालय पर विश्वास करते हैं और हम न्यायालय से मांग करते हैं कि कुलदीप सैंगर को कड़ी से कड़ी सजा मिले । मांग करने वाल...