सहरसा, जनवरी 29 -- सहरसा। जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा पूर्व में लिए गए निर्णय अनुसार आगामी 8 एवं 9 फरवरी को पूर्व विधायक स्व संजीव झा के स्मृति में जिला एथलेटिक्स मीट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। दिवंगत विधायक जिला एथलेटिक्स संघ के संरक्षक थे। जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव रोशन सिंह धोनी ने बताया एथलेटिक्स मीट में अंडर 14 ,अंडर 16, अंडर 19 यूथ एवं ओपन आयु वर्ग के बालक बालिका भाग ले सकते हैं।प्रतियोगिता में भाग लेने वाले किसी भी खिलाड़ी को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ेगा। कोई भी खिलाड़ी निशुल्क ऑफलाइन फॉर्म भरकर इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। फार्म का वितरण 1 फरवरी से होगा। जमा करने की अंतिम तिथि 7 फरवरी है। निबंधन फॉर्म जिला खेल पदाधिकारी कार्यालय में जमा किया जा सकता है। इस आयोजन में अंडर 14, अंडर 16 आयु वर्ग में बेहतर प्रदर्शन कर...