बांका, जुलाई 21 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर के पूर्व विधायक स्व जनार्दन मांझी की चौथी पुण्यतिथि पर सम्राट अशोक भवन में रविवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम में पूर्व विधायक के पुत्र अमरपुर विधायक सह भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, बांका के सांसद गिरधारी यादव, बेलहर विधायक मनोज यादव एवं विधान पार्षद विजय कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि स्व मांझी बेलहर एवं अमरपुर के विधायक रहे। उन्होंने अपने कार्यकाल में दोनों क्षेत्रों का अभूतपूर्व विकास किया। अमरपुर का चुनावी मुद्दा रहा तारडीह में चांदन नदी पर पुल उन्होंने बनवाया साथ ही जेठौर में भी चांदन नदी पर पुल बनवाया। उनके दस वर्ष के कार्यकाल में अमरपुर के सभी गांव मुख्य सड़क से जुड़े तथा जगह-जगह पुल-पुलिया का भी निर्माण करवा कर क्षेत्र का विक...