चंदौली, फरवरी 11 -- धीना, हिन्दुस्तान संवाद। बरहनी विकास खण्ड के रेवसा गांव में बीते रविवार की शाम नारायण बिंद की चार वर्षीय पुत्री गौरी खेलते समय कुएं में गिर गई। इसकी जानकारी होने पर सपा के राष्ट्रीय सचिव मौके पर पहुंचकर घायल बालिका को अपने वाहन से पीएचसी केंद्र बरहनी पहुंचे,जहां अस्पताल पर तैनात चिकित्सक गैर हाजिर मिले। इसके बाद निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन जांच के दौरान डाक्टर ने बालिका को मृत घोषित कर दिया। इस दौरान पूर्व विधायक ने इसकी शिकायत सीएमओ से की। इस क्रम में सोमवार को बरहनी पीएचसी पर पहुंचकर जानकारी ली। पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने बताया कि बहरनी पीएचसी पर डाक्टरों का लापरवाही के कारण बालिका की मौत हो गई। अगर डाक्टर उपस्थित रहते तो शायद बालिका बच गई होती। चेताया लापरवाह चिकित्सक को सस्पेंड नहीं किया गया तो मंगलवार को ...