भभुआ, अप्रैल 11 -- अपने समर्थकों के साथ धरना पर बैठीं पूर्व विधायक की पत्नी भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्थानीय प्रशासन द्वारा मोहनियां के पूर्व विधायक सुरेश पासी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर वहां से हटाए जाने के खिलाफ उनकी पत्नी एवं समर्थकों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर धरना दिया। धरना के दौरान एक प्रतिनिधिमंडल डीएम सावन कुमार से मिलकर राज्यपाल के नाम संबोधित मांगों का ज्ञापन सौंपा। डीएम को दिए गए मांग पत्र के अनुसार, प्रतिमा जिले में अन्य जनप्रतिनिधियों की तरह सरकारी खर्च पर मोहनियों में स्थापित करने, फर्जी मुकदमें को वापस लेने, दोषी पदाधिकारी पर कानूनी र्काअरवाई करते हुए अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने आदि मांगे शामिल हैं। इनकी मांगों का समर्थन जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने ...