बांका, जुलाई 19 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर के पूर्व विधायक स्व जनार्दन मांझी की पुण्यतिथि आगामी बीस जुलाई को अमरपुर के सम्राट अशोक भवन में मनाई जाएगी। शुक्रवार को जदयू कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष विमल कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में पुण्यतिथि कार्यक्रम की सफलता को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इस मौके पर पूर्व विधायक के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी। बैठक में प्रखंड अध्यक्ष ने सभी पंचायत अध्यक्ष एवं उपस्थित कार्यकर्ताओं से अपने-अपने क्षेत्र से कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों को लाने की अपील की। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व विधायक के पुत्र एवं अमरपुर के विधायक सह मंत्री जयंत राज भी मौजूद रहेंगे। इस मौके पर युवा जदयू के जिलाध्यक्ष नीरज कुमार ने मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए बीएलए की नियुक्ति को लेकर...