बाराबंकी, जनवरी 14 -- हैदरगढ़। कस्बा स्थित निरीक्षण भवन परिसर में पूर्व विधायक सुंदरलाल दीक्षित की पुण्यतिथि पर बुधवार को जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने, विधायक दिनेश रावत, एमएलसी प्रतिनिधि अवधेश सिंह चंदेल एवं ब्लाक प्रमुख सुनील सिंह, लाला लक्ष्मी नरायन साहू एवं कृष्ण कुमार द्विवेदी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। मंत्री ने स्वर्गीय दीक्षित के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें गरीबों का मसीहा बताया। पूर्व विधायक के पुत्र भाजपा नेता पंकज दीक्षित द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...