संवाददाता, जुलाई 12 -- यूपी के गोरखपुर में पूर्व विधायक की पत्नी और सहजनवां नगर पंचायत की चेयरमैन और उनके बेटों पर पड़ोसी ने मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस को दी तहरीर में दोनों बेटों पर मारने-पीटने और चेयरमैन पर गाली-गलौज का आरोप लगाया है। गाली-गलौज का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। हालांकि 'लाइव हिन्दुस्तान' वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। उधर, पुलिस ने चेयरमैन और उनके दोनों बेटों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गोरखपुर के गीडा थाना क्षेत्र के तगहासांड़ गांव निवासी पूर्व विधायक देवनारायण उर्फ जीएम सिंह की पत्नी संजू सिंह सहजनवां नगर पंचायत की चेयरमैन हैं। उनके पड़ोसी बबलू यादव की पत्नी इंदु देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि नौ जुलाई को कृषि कार्य के लिए उसके घर ट्रैक्टर खरीदा गया। ट्रैक्टर घर क...