गुड़गांव, जून 12 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। माहिरा होम्स प्रकरण में धन शोधन अधिनियम के तहत चल रही जांच में आरोपी पूर्व विधायक धर्म सिंह छोकर को गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अदालत में सुनवाई के दौरान पेश किया गया। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की याचिका पर पूर्व विधायक को 14 दिन तक न्यायिक हिरासत में रखने के आदेश न्यायाधीश जगदीप सिंह ने जारी किए। पूर्व विधायक धर्म सिंह छोकर को तबीयत खराब होने के चलते फिलहाल भौंडसी जेल से सेक्टर-10 के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि जेल प्रशासन की तरफ से पूर्व विधायक को उनके परिजनों से मिलने की मंजूरी नहीं दी जा रही है। इस तरह के अन्य मामलों में जेल प्रशासन की तरफ से आरोपियों को परिजनों से मिलने की अनुमति हमेशा दी जाती है। इसका विरोध करते हुए प्रवर्तन निदेशालय...