हजारीबाग, अक्टूबर 31 -- बरही, प्रतिनिधि। बरही के पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी में पुनः घर वापसी की। रांची स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने फूल-माला, पट्टा और नारों के साथ उनका स्वागत किया। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि उमाशंकर अकेला जी के वापस आने से उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्र में कांग्रेस को नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी। झारखंड में कांग्रेस नई ताकत के साथ उभरने को तैयार है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, राज्यसभा के पूर्व प्रत्याशी शहजादा अनवर, वरिष्ठ नेता जयशंकर पाठक, एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष केदार पासवान समेत कई गणमान्य कांग्रेस नेताओं ने उमाशंकर अकेला को कांग्रेस का पट्टा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान उमा...