धनबाद, अगस्त 9 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह को सुप्रीम कोर्ट से बेल मिलने पर शुक्रवार को समर्थकों में उत्साह देखने को मिला। सिंदरी के सूर्यदेव सिंह चौक, भाजपा कार्यालय शहरपुरा, वीर कुंवर सिंह चौक में भाजपा नेता गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिंह के नेतृत्व में जमकर अतिशबाजी की गई और संजीव सिंह जिंदाबाद के नारे लगाए गए। भाजपा नेता गौरव वक्ष ने कहा कि सत्य का विजय आगाज हो चुका है। मौके पर सुमन चौधरी, जय प्रकाश सिंह, बृजेश सिंह, इंद्रमोहन सिंह, बसंत कुमार, विमल सिंह, गौरव हलदर समेत सैकड़ों की संख्या में समर्थक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...