गोरखपुर, अक्टूबर 5 -- यूपी के गोरखपुर के सहजनवां क्षेत्र के भीटीरावत गांव में शनिवार को भूमि विवाद में पूर्व विधायक व उनके पट्टीदारों के बीच मारपीट में दोनों पक्ष से तीन लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से पूर्व विधायक के मैनेजर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दोनों पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। भीटीरावत निवासी सपा के पूर्व विधायक यशपाल सिंह रावत के मैनेजर विनोद यादव ने तहरीर में कहा कि वह सुबह पूर्व विधायक की भूमि पर गिरी मिट्टी को बराबर करा रहे थे। तभी पूर्व विधायक के पट्टीदार पहुंचे और धारदार हथियार, भाला व फरसा से जानलेवा हमला कर दिए। उनका आरोप है कि हमलावरों ने पूर्व विधायक के साथ अभद्रता की और उन्हें जान से मारने की कोशिश की। यह भी पढ़ें- यूपी में अजब-गजब: ब...