पिथौरागढ़, जुलाई 17 -- पिथौरागढ़। यूकेडी के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक काशी सिंह ऐरी ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। बीते मंगलवार को मुवानी से बोक्टा जा रहा वाहन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें 8 लोगों की मौत व 6 लोग घायल हो गए थे। गुरुवार को पूर्व विधायक ऐरी ने बीडी पाण्डे जिला अस्पताल के वार्ड में भर्ती घायलों से बात कर उनका हालचाल जाना। सीएमओ से वार्ता कर स्वास्थ के बारे में और अन्य जानकारी ली। शहर में फैल रहे पीलिया के बारे में भी सीएमओ के साथ बात की। कहा कि सर्वाधिक बच्चे पीलिया की चपेट में आ रहे हैं। सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, संचालकों को प्रशासन की ओर से शुद्ध पानी पिलाए जाने के निर्देश दिए जाने चाहिए। जिससे पीलिया में रोकथाम लग सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...