हरिद्वार, दिसम्बर 27 -- बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर एक बार फिर सियासी घमासान तेज हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल कथित ऑडियो के बाद विवादों में घिरे पूर्व विधायक सुरेश राठौर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। बहादराबाद पुलिस ने अंकिता हत्याकांड से जुड़ी चर्चाओं के मामले में उनको नोटिस जारी कर शनिवार को थाने में पेश होने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने उनसे अपने दावों के समर्थन में ठोस साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा है। इसके साथ ही, अभिनेत्री उर्मिला सनावर को भी नोटिस भेजा गया है। शुक्रवार देर शाम बहादराबाद पुलिस नोटिस लेकर पूर्व विधायक के ज्वालापुर स्थित आवास पहुंची, लेकिन वह घर पर मौजूद नहीं मिले। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए बहादराबाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है। विवेचनाधिकारी एवं थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने नोटिस जारी किए जाने ...