मुजफ्फर नगर, मई 30 -- मन्सूरपुर थाना क्षेत्र के गांव खुब्बापुर में भाजपा नेता की हत्या के बाद हुए बवाल में पूर्व विधायक उमेश मलिक समेत 8 आरोपियों के कोर्ट में 313 के तहत बयान दर्ज हुए। कोर्ट ने बचाव पक्ष को बहस के लिए पांच जून की तिथि नियत की है। पूर्व विधायक समेत सभी आरोपी कोर्ट में पेश हुए। बचाव पक्ष के वरिष्ठ अधिवक्ता श्यामवीर सिंह ने बताया कि मन्सूरपुर थाना क्षेत्र के गांव खुब्बापुर में भाजपा नेता राहुल शर्मा की हत्या कर दी गयी थी। जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ता गांव में पहुंचे थे। जिससे मौके पर बवाल हो गया था। कुछ स्थानों पर आगजनी की गयी थी। जिसमे गांव के काला ने पूर्व विधायक उमेश मलिक समेत 12 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वरिष्ठ अधिवक्ता ने बताया कि मामले की सुनवाई एमपीएमएलए कोर्ट में चल रही है। कोर्ट में ट्रायल के दौरान चार आरोपियों क...