सीवान, दिसम्बर 4 -- महाराजगंज, एक संवाददाता। शहर के मालवीय, पूर्व विधायक, स्वतंत्रता सेनानी स्व उमाशंकर प्रसाद की 122 वीं जयंती बुधवार को समारोह पूर्वक मनाई गई। शहर के उमाशंकर प्रसाद हाई स्कूल में उनकी जयंती पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह को संबोधित करते हुये विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य ई.प्रमोद रजंन ने कहा कि उमाशंकर प्रसाद ने क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने का काम किया। क्षेत्र के बच्चों को प्रारंभिक से लेकर उच्च शिक्षा मिले, इसके लिये उन्होंने अपने निजी भूमि पर निजी कोष से उच्च एवं प्राथमिक विद्यालय की स्थापना की। उन्होंने कहा कि उमाशंकर प्रसाद ने देश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभायी। नमक आंदोलन, असहयोग आन्दोलन, भारत छोड़ो आन्दोलन सहित कई आन्दोलन में उन्होंने भाग लिया। सन 1928 में महात्मा गांधी के महाराजगंज दौरान उन्हो...