गाजीपुर, सितम्बर 24 -- भांवरकोल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक अमर शहीद पुत्र अवधेश राय शास्त्री का मंगलवार को 83 वर्ष की उम्र में शास्त्री नगर स्थित आवास पर निधन हो गया। वे ग्राम शेरपुर कला के निवासी थे। उनका जन्म मार्च 1942 में हुआ था। वर्ष 1985 में राष्ट्रीय कांग्रेस आई के टिकट पर दिलदारनगर विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक चुने गए थे। वे 1985 से 1989 तक विधायक रहे। स्व. शास्त्री 18 अगस्त 1942 के अमर शहीद नारायण राय के सुपुत्र थे। अवधेश राय शास्त्री ने एक अध्यापक के साथ शहीद संस्मरण इंटर कालेज के काफी वर्षों तक प्रबंधक भी रहे। उन्हें एक ईमानदार और सरल एवं लोकप्रिय नेता के रूप में जाना जाता था। अंतिम संस्कार बुधवार को सुबह नौ बजे गाजीपुर श्मशान घाट पर किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...