जहानाबाद, फरवरी 14 -- जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। पूर्व विधायक अभिराम शर्मा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने पूर्व में ही कहा था कि 14 फरवरी जिले के लिए महत्वपूर्ण दिन होगा। जनता की इच्छा को देखते हुए हम लोग के चाहते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जहानाबाद में मेडिकल कॉलेज खोलने की स्वीकृति दी है। उन्होंने कहा कि न 110 से से कॉलेज तक रोड, बराबर का सर्वांगीण विकास एवं स्पोर्ट्स कंपलेक्स के विकास के लिए कई योजनाओं की घोषणा स्वागत योग्य है। हम जहानाबाद की जनता की ओर से उनका आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा से जिले में विकास के कई द्वार खुलेंगे। उन्होंने कहा कि एक दिन पूर्व ही जहानाबाद जिले की 166 सड़कों के जीर्णोद्धार की स्वीकृति दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...