रामपुर, मई 24 -- सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम क्वालिटी बार समेत कई मुकदमों के सिलसिले में शुक्रवार को कोर्ट में पेश हुए। यहां मारपीट के एक मामले में उन्होंने अपने बयान दर्ज कराए। मालूम हो कि क्वालिटी बार के स्वामी गगन लाल ने अब्दुल्ला आजम, आले हसन खां समेत कई के खिलाफ लूटपाट, धोखाधड़ी आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसका ट्रायल एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रहा है। इस केस में शुक्रवार को सुनवाई थी। जिसमें आरोपी अब्दुल्ला आजम खां कोर्ट में पेश हुए। लेकिन, वादी गगन लाल बयान दर्ज कराने कोर्ट नहीं पहुंचे। उन्होंने अपने अधिवक्ता के जरिए कोर्ट में स्थगन प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी तबियत खराब है और यादाश्त चली गई है। उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए समय दिया जाए। जिस पर कोर्ट ने उनका प्रार्थना पत्र स्वीकार करते हुए सुनवाई के लिए 10 ज...