रामपुर, नवम्बर 17 -- सपा नेता आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम के दो पैन कार्ड मामले में अदालत सोमवार को अपना फैसला सुना सकती है। क्योंकि, बचाव पक्ष की बहस पूर्व में पूरी हो चुकी है और पत्रावली पर निर्णय के वास्ते 17 नवंबर की तारीख मुकर्रर है। इस केस में अब्दुल्ला के पिता एवं सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां भी नामजद आरोपी हैं। मालूम हो कि भाजपा नेता एवं वर्तमान में शहर विधायक आकाश सक्सेना ने 2019 में सिविल लाइंस थाने में अब्दुल्ला आजम के खिलाफ केस दर्ज कराया था। जिसमें आरोप लगाया था कि अब्दुल्ला आजम ने दो अलग-अलग जन्म प्रमाण पत्रों से दो पैनकार्ड बनवाए हैं। आरोप है कि सपा नेता आजम खां के इशारे पर दोनों ही पैनकार्ड का अब्दुल्ला ने समय समय पर इस्तेमाल भी किया है। इस केस का ट्रायल एपमी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रहा था, जहां दोनों प...