पटना, मई 7 -- नालंदा जिले के चंडी से दो बार विधायक रहे भाजपा नेता अनिल सिंह ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है। वहीं, जदयू के पूर्व महासचिव शंभू पटेल ने भी कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने बुधवार को सदाकत आश्रम में हुए मिलन समारोह में दोनों नेताओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दोनों नेताओं के आने से पार्टी का जनाधार बढ़ेगा। हमारे दल की नीतियों और शीर्ष नेतृत्व के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए दोनों नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। अनिल सिंह एक बार कांग्रेस तो एक बार समता पार्टी से विधायक रह चुके हैं। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ब्रजेश प्रसाद मुनन, जमाल अहमद भल्लू, मोतीलाल शर्मा, जितेन्द्र गुप्ता, राजेश राठौड़, अजय चौधरी, मंजीत आनंद साहू, आदि मौजूद...