रांची, फरवरी 20 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भाजपा नेता व राजमहल के पूर्व विधायक अनंत कुमार ओझा को बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा उठाने पर जान से मारने की धमकी मिल रही है। राजमहल से दो बार विधायक रहे ओझा ने इसकी शिकायत साहिबगंज के नगर थाने में की है। वहीं पूरे मामले में उन्होंने डीजीपी अनुराग गुप्ता को भी पत्र लिखा है। डीजीपी को लिखे पत्र में उन्होंने अपने हाउस गार्ड हटाने व सुरक्षा कम किए जाने पर चिंता जतायी है। साथ ही उन्होंने डीजीपी से मांग की है कि उन्हें वाई प्लस सुरक्षा श्रेणी दी जाए। आईजी विशेष शाखा प्रभात कुमार से भी उन्होंने इस संबंध में पत्राचार किया है। फोन पर कहा बांग्लादेशी मुद्दा उठाते हो, सुधर जाओ पूर्व विधायक अनंत ओझा ने साहिबगंज के नगर थाने में पूरे मामले में शिकायत की है। उन्होंने कहा है कि 16 फरवरी को वह अपने साहिबगंज के...