बिहारशरीफ, जुलाई 31 -- पूर्व विधायक, डीएम व डीडीसी ने किया रक्तदान फोटो 31 शेखपुरा 01 - सदर अस्पताल में रक्तदान करते पूर्व विधायक रंधीर कुमार सोनी। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। रक्तदान को महादान की संज्ञा दी गई है। प्रत्येक स्वस्थ्य व्यक्ति को साल में कम से कम एक दफा अवश्य रक्तदान करना चाहिए। ताकि, जरूरतमंदों को समय रहते रक्त उपलब्ध हो सके। ये बातें पूर्व विधायक रंधीर कुमार सोनी ने सदर अस्पताल में रक्तदान करते हुए कहीं। अपने जन्म दिन के अवसर पर पूर्व विधायक ने रक्त दान कर दूसरों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया। वहीं, जिला के स्थापना दिवस के मौके पर डीएम आरिफ अहसन और डीडीसी संजय कुमार ने भी सदर अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया है। दोनों अधिकारियों ने रक्तदान को आवश्यक बताते हुए कहा कि सभी को रक्तदान में आने आना चाहिए। ब्लड बैंक के प्रभारी...