सीवान, अगस्त 17 -- सीवान। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शैक्षणिक संस्थानों में भी धूम मची रही। झंडोत्तोलन के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। सीवान सदर विधायक व बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने दारोगा प्रसाद राय डिग्री-इंटर कॉलेज व एबीसी प्लस टू स्कूल बाघड़ा में झंडा फहरा कर तिरंगे को सलामी दी। डीएवी पीजी कॉलेज में प्राचार्य डॉ. रामानंद राम, राजा सिंह कॉलेज में प्राचार्य डॉ. अजय कुमार पंडित, विद्या भवन महिला कॉलेज में प्राचार्य प्रो. सीबी सिंह, दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्राचार्य डॉ. सुधांशु शेखर त्रिपाठी, जेडए इस्लामियां पीजी कॉलेज में सचिव जफर अहमद गनी, वीएम हाई स्कूल में प्राचार्य राकेश कुमार सिंह, आर्य कन्या हाई स्कूल में प्राचार्य विश्वामित्र द्विवेदी, राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्याल...