लखनऊ, अगस्त 28 -- केंद्र सरकार के पूर्व विद्युत सचिव ईएएस शर्मा ने भी डिस्कॉम एसोसिएशन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने एसोसिएशन पर स्मार्ट मीटर सप्लाई करने वाली कंपनियों के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस पर भी आश्चर्य व्यक्त किया है कि यह सब जानते हुए भी पूर्व विद्युत सचिव आलोक कुमार इस एसोसिएशन से कैसे जुड़े हैं। वहीं, ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन ने पूरे देश के बिजली इंजीनियरों को सचेत किया है कि वे डिस्कॉम एसोसिएशन की गतिविधियों में शामिल न हों। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने भी डिस्कॉम एसोसिएशन के गठन का उद्देश्य वितरण निगमों का निजीकरण बताया है। समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने कहा कि डिस्कॉम एसोसिएशन पर निजी घरानों और मीटर सप्लायरों का नियंत्रण है। पावर इंजीनियर्स फेडरेशन ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्र...