मुंगेर, दिसम्बर 22 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। रविवार को रमनकाबाद स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में पूर्ववर्त्ती छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन प्राचार्य अरूण कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर सभी पूर्ववर्त्ती छात्रों का स्वागत करते हुए प्राचार्य ने कहा कि पूर्व विद्यार्थी किसी भी विद्यालय के लिए बड़े ही कीमती संसाधन होते हैं। वहीं विद्यालय के 1997 के पहले बैच के छात्र और बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर में प्राइवेट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत पवन कुमार ने विद्यार्थियों से अपने अनुभव साझा किए और वर्तमान छात्रों से अनुशासन में रहकर पूरे समर्पण के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ देने की बात कही। उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए उन दिनों संसाधनों के अभाव में भी उस दौर के छात्रों द्वारा किए गए संघर्ष और अपने पुराने शिक्षक...