पूर्णिया, नवम्बर 18 -- बैसा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के सिरसी पंचायत के पश्चिम टोला निवासी पूर्व वार्ड सदस्य कमरुल हुदा के बाइस वर्षीय पुयर आसिफ इकबाल की बंगाल के मनोरा में सड़क हादसे में मौत हो गयी। सोमवार दोपहर तीन बजे की है। परिजनों के अनुसार युवक अपनी बाइक से गांव के एक अन्य युवक फरहान के साथ किशनगंज के लिए सुबह करीब ग्यारह बजे सिल्ला घाट के रास्ते होकर जा रहा था। कानकी में थोड़ी देर रुकने के बाद वह फिर किशनगंज के लिए जा रहा था। जैसे ही वह मनोरा (पश्चिम बंगाल) पहुंचा तभी सामने से आ रही एक पेट्रोल टैंकर ने उसकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक सड़क पर दूर तक उछलकर गिर पड़े। गंभीर रूप से घायल आसिफ को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। वहीं उनके साथ ब...