मुजफ्फरपुर, जून 12 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नगर भवन में गुरुवार को आयोजित शोकसभा में पूर्व पार्षद राकेश कुमार सिन्हा उर्फ पप्पू व गुजरात में हवाई हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। दो मिनट का मौन रखकर मृतक की आत्मिक शांति की प्रार्थना की गई। इस मौके पर मेयर निर्मला साहू, नगर आयुक्त विक्रम विरकर, वार्ड पार्षद राजीव पंकू, अभिमन्यु चौहान, उमाशंकर पासवान, अर्चना पंडित, सुषमा देवी, मनोव्वर हुसैन व अन्य मौजूद रहे। बीते बुधवार को लखनऊ के पीजीआई में इलाज के दौरान पूर्व पार्षद की मृत्यु हो गई थी। वे 2017 से 2022 तक वार्ड संख्या 23 के पार्षद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...