औरंगाबाद, जुलाई 30 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर नगर परिषद दाउदनगर के सभा कक्ष में पूर्व वार्ड पार्षद हरिप्रसाद चौधरी के असामयिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। मुख्य पार्षद अंजली कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित इस सभा में दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पार्षद प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार ने उन्हें याद करते हुए कहा कि स्व. हरिप्रसाद चौधरी न केवल एक कर्मठ जनप्रतिनिधि थे बल्कि समाजसेवा के क्षेत्र में भी उनकी विशेष पहचान थी। वे तत्कालीन वार्ड संख्या 7 वर्तमान में वार्ड संख्या 10 से नगर परिषद के वार्ड आयुक्त रह चुके थे। अपने कार्यकाल में उन्होंने जनता की सेवा को प्राथमिकता दी। उनकी पुत्रवधू भी नगर पंचायत दाउदनगर की अध्यक्ष रह चुकी हैं। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी ऋषिकेश अवस्थी, पार्षद निधि गणेशराम, ...