हापुड़, नवम्बर 19 -- क्षेत्र के गांव खुड़लिया निवासी पूर्व वायु सेना अधिकारी मास्टर वारंट आफिसर जयभगवान सिंह का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। जयभगवान सिंह को सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। वारंट आफिसर चौधरी मनवीर सिंह ने बताया कि चौधरी जययभगवान सिंह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। बुधवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।उनके निधन का समाचार मिलने पर गांव व पूर्व सैनिकों में शोक की लहर दौड़ गयी। काफी संख्या में ग्रामीण, पूर्व सैनिक उनके आवास पर इकट्ठा हो गये। उनके निधन की सूचना ईबीएस बाबूगढ़ कैंट को दी गई। बाबूगढ़ कैंट से नायब सूबेदार अनिल को थल सेनाध्यक्ष के प्रतिनिधि के रूप में दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु भेजा गया। नायब सूबेदार अनिल व पूर्व सैनिकों ने सैनिक सम्मान के साथ जयभगवान सिंह के पार्थिव शरीर पर तिरंगा चढा...