नई दिल्ली, मई 28 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। उत्तर पूर्वी दिल्ली की साइबर पुलिस ने सेवानिवृत्त वायुसेना अधिकारी से ट्रेडिंग के नाम पर 49.28 लाख रुपये की ठगी के मामले में चार जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में दिल्ली निवासी अमित कुमार, उज्जैर अब्बासी, अली शेर और नोएडा निवासी मोहम्मद हमीद शामिल है। यमुना विहार निवासी उमेश कुमार शर्मा ने बताया कि अज्ञात नंबर से उन्हें व्हाट्सऐप मैसेज प्राप्त हुआ। मैसेज भेजने वाली कंगना शर्मा ने खुद को निवेश सलाहकार बताया। महिला ने बेहतर निवेश अवसरों और उच्च लाभ के नाम पर निवेश समूह में शामिल होने को कहा। निवेश के नाम पर धीरे-धीरे 49.28 लाख रुपये लिए। इसके बाद बात करनी बंद कर दी। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई...