खगडि़या, दिसम्बर 25 -- खगड़िया । सदर प्रखंड के ओलापुर गंगौर के रहने वाले लोजपा नेता रणजीत सिंह के निधन पर लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया है। बताया जा रहा है कि वे 68 वर्ष के थे। श्री सिंह खगड़िया प्रखंड के पूर्व प्रमुख स्व. महेंद्र नारायण सिंह के छोटे पुत्र थे। वे पिछले करीब तीन दशकों तक सक्रिय राजनीति से जुड़े रहे और सामाजिक कार्यों में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। अपने मिलनसार स्वभाव और जनसेवा के कारण वे क्षेत्र में लोकप्रिय थे। उनके निधन से पूरे इलाके में शोक की लहर है। उनके निधन पर रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी उपेंद्र प्रसाद सिंह, पैक्स अध्यक्ष राजनीति सिंह, सरपंच मुनचुन देवी, पंसस मृत्युंजय कुमार यादव, अधिवक्ता विभिन्न कुमार सिंह, राज किशोर सिंह, सुशील कुमार सिंह, हीरा सिंह, देव चंद्र राणा, रौशन कुमार, कृष्णदेव सिंह, इंद्रजीत कुमार सिं...