उन्नाव, अगस्त 6 -- उन्नाव, संवाददाता। राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते एक पूर्व लोकसभा प्रत्याशी ने विपक्षी दल के नेताओं और उनके समर्थकों पर अभद्रता व गाली गलौज और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर के गदिदयाना मोहल्ला निवासी शैफ खां पुत्र रईश अहमद ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में एआईएमआईएम पार्टी से प्रत्याशी रहे थे। उनका आरोप है कि राजनीतिक द्वेष भावना के चलते 1 अगस्त की शाम सपा नेता राहुल अग्निहोत्री व जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी और अंजुम, जिलाध्यक्ष युवजन सभा, अपने कई समर्थकों के साथ चौपहिया और दोपहिया वाहनों से उनके घर पहुंचे। शैफ खां का कहना है कि आरोपियों ने उनके घर का दरवाजा खटखटाया और उन्हें मां-बहन की गालियां दीं। मौके प...