गोरखपुर, सितम्बर 8 -- गोरखपुर। पूर्व लोकसभा प्रत्याशी देवरिया एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रुद्रपुर पूर्व ब्लॉक प्रमुख गौरीबाजार चंद्रिका प्रसाद निषाद ने सोमवार को लखनऊ स्थित कांग्रेस मुख्यालय में समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सदस्यता ग्रहण करा उनका अभिनंदन किया। चंद्रिका प्रसाद ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। चंद्रिका, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष रवि प्रताप निषाद की अगुवाई में किसान कांग्रेस पूर्वी जोन के प्रवक्ता प्रदीप नाथ शुक्ला के साथ सदस्यता ग्रहण करने पहुंचे थे। गोरखपुर महानगर अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य रवि प्रताप निषाद ने चंद्रिका प्रसाद निषाद को बधाई देते हुए कहा कि उनके जुड़ने से कांग्रेस को गोरखपुर मंडल में नई ऊर्जा मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...