मुंगेर, जून 28 -- मुंगेर, एक संवाददाता। शुक्रवार को रथ यात्रा के मौके पर मुंगेर के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं पूर्व रोटेरियन शिवकुमार रुंगटा ने मध्य विद्यालय गुलजार पोखर में छात्र-छात्राओं के बीच निबंध प्रतियोगिता कराई। इनके सौजन्य से आयोजित इस प्रतियोगिता का विषय 'श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा' था। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता एवं धार्मिक समझ का परिचय दिया। प्रतियोगिता में परिनभ कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि साशी माती द्वितीय स्थान पर रहीं। वहीं, अमित कुमार को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विजेता विद्यार्थियों को श्रीलंका ने कप एवं अन्य सामग्री देकर पुरस्कृत किया। संपूर्ण प्रतियोगिता का संचालन विद्यालय की शिक्षक विनय कुमार सिंह द्वारा किया गया। मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्रधानाचार्य व...