रामगढ़, जुलाई 5 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3250 के पूर्व जिलापाल और पटना के प्रतिष्ठित उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या की खबर से रोटरी भुरकुंडा परिवार समेत व्यवसायिक और सामाजिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। रोटरी क्लब भुरकुंडा एवं रोटरी कम्युनिटी कॉर्प्स ने इस हत्या की घोर निंदा करते हुए बिहार सरकार से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। शोकसभा में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई और परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। सभी ने एक स्वर में कहा कि इस दुखद घड़ी में वे शोकाकुल परिवार के साथ खड़े हैं और न्याय की मांग को लेकर हर संभव प्रयास करेंगे। शोकसभा में रोटरी क्लब भुरकुंडा के अध्यक्ष रंजीत गुप्ता, सचिव समरेंद्र साह, परमजीत सिंह धामी, डॉ. एनके सिंह, प्रवीण शर्मा, अजय गोयल, श्रीकांत गुप्ता,...