मुंगेर, अप्रैल 3 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि पूर्व रेलवे मालदा मंडल के अधीन जमालपुर, भागलपुर, किऊल, गया, रामपुरहाट सहित अन्य स्टेशनों के यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। लोकल सफर में अब ट्रेनों की कोच की कमी से छुटकारा मिलने वाला है। वहीं सुविधा, सुरक्षा के साथ साथ तेज गति से चलने वाली ट्रेन की नई रेक वाली कोच भी मिलेंगी। इससे यात्रियों को सहूलियत होगी। दरसल, पूर्व रेलवे मालदा मंडल प्रशासन ने मालदा मंडल के अधीन विभिन्न स्टेशनों से चलने वाली कुल 14 डीजल मल्टीपल यूनिट (डेमू) को अब मेन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (मेमू) में तब्दील करने का निर्णय लिया है। इसके लिए मालदा प्रशासन ने एक प्रस्ताव पत्र हेडक्वार्टर को भेजा है, ताकि इस प्रस्ताव पर मुहर लग सके। वहीं मालदा प्रशासन ने डीआरएम सियालदा से 2 बारह कोच वाली कार और 1 आठ कार वाली मेमू, डीआरएम हावड़...