भागलपुर, जुलाई 20 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन के सामने सर्कुलेटिंग एरिया के विकास के लिए 0.7 एकड़ भूमि हस्तांतरित करने के लिए रेल प्रशासन ने राज्य सरकार को पत्र लिखा है। मालदा के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा को लिखे पत्र में कहा कि सुल्तानगंज घाट पर रेलवे की 17 एकड़ 47.625 डिसमिल के बदले जितनी जमीन बिहार सरकार को देनी है। उसमें स्टेशन के सामने वाली 0.7 एकड़ जमीन विकास के लिए चाहिए। बता दें कि इस 0.7 एकड़ जमीन में नवनिर्मित गेस्ट हाउस की बिल्डिंग भी शामिल है। डीआरएम ने कहा कि इस जमीन के मिलने से तीर्थयात्रियों के साथ-साथ रेल प्रशासन को भी लाभ होगा। यहां तीर्थयात्रियों के लिए आश्रय क्षेत्र का विस्तार, भीड़ प्रबंधन, पार्किंग स्थान का विस्तार और सर्कुलेटिंग एरिया का विकास किया जा सकेगा।...