मुंगेर, सितम्बर 14 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली ने बीते वर्ष डीजल शेड जमालपुर को मॉडर्नाइज्ड ऑफ इलेक्ट्रिक लोको (इंजन) शेड में तब्दील करने के लिए 5 करोड़ राशि सेंगशन की गयी है। साल भर बाद अब शेड में नया भवन निर्माण सहित अन्य कार्य में हाथ लग गया है। इस राशि से शेड की रीमॉडलिंग कार्य के दौरान यहां इलेक्ट्रिक लोको सामाग्री कक्ष, लोको टेस्टिंग कक्ष, फोरमैन/एसएसई सेक्सन कक्ष, स्टोर कक्ष, वाटर पाइप लाइन और एयर पाइप लाइन निर्माण, मशीनरी प्लांट भवन, पानी के लिए डीप बोरिंग आदि कार्य होंगे। वैसे रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली ने वर्ष 2023 में ही कल-कारखानों व शेड को प्रोडक्शन यूनिट सहित मेंटनेंस कार्य के लिए अंब्रेला योजना से जोड़ा था। तथा जमालपुर को एडवांस के रूप में राशि भेजी गयी थी। जमालपुर शेड को मिला दस इलेक्ट्रिक और दस डीजल लोको क...