मुंगेर, सितम्बर 20 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली के आदेश पर चलाए जा रहे 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत शुक्रवार को पूर्व रेलवे डीजल शेड जमालपुर के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने शहर में स्वच्छता ही सेवा जागरूकता रैली निकाली, तथा रेलकर्मियों सहित शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की शपथ दिलायी। रैली का नेतृत्व पूर्व रेलवे डीजल शेड जमालपुर के सीनियर डीएमई केके दास ने की। वहीं संचालन सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता प्रह्लाद कुमार ने किया। वहीं स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर सह डीजल शेडकर्मी राकेश कुमार सिंह ने स्वच्छता जागरूकता अभियान को बल दिया। डीजल शेड जमालपुर के सैकड़ों कर्मचारी हाथों में बैनर, पोस्टर और स्लोगन लिए शेड से निकले, तथा जुलूस कब्रगाह रोड, डीएसपी कोठी, ईस्ट कॉलोनी थाना रोड, हरी...