भागलपुर, सितम्बर 10 -- कहलगांव , निज प्रतिनिधि। पूर्व रेलवे के प्रधान वित्त सलाहकार शरद भाटिया ने बुधवार को रेलवे के इंस्पेक्शन कार से अधिकारियों के साथ कहलगांव रेलवे स्टेशन पहुंचकर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रगति कार्यों का जायजा लिया। स्टेशन प्रबंधक अनुज कुमार अचल ने बताया इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर में यात्री सुविधाओं, प्लेटफार्म के विकास कार्य, स्वच्छता व्यवस्था और अन्य निर्माणाधीन परियोजनाओं का जायजा ले अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...