भागलपुर, मई 26 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। पूर्व रेलवे के पश्चिमी हिस्से में यानी भागलपुर से किऊल के बीच रेल नेटवर्क बढ़ेगा। इसके लिए बड़ी तैयारी हो रही है। इसका विस्तार पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्र में भी होगा। इसके लिए दोनों जोन में कवायद चल रही है। भागलपुर से जमालपुर के बीच तीसरी लाइन को रेलवे बोर्ड ने हरी झंडी पहले ही दे दी है, इसके बाद अब चौथी लाइन के लिए भी सर्वे चल रहा है। इस बीच जमालपुर में एक अतिरिक्त सुरंग बनायी जाएगी तो सुल्तानगंज-देवघर अधूरी रेल परियोजना को भी पूरी करने की कवायद तेज हो गई है। सबसे अहम है कि जमालपुर से मुंगेर होते हुए बेगूसराय तक अब डबल लाइन हो जाएगी। क्योंकि जमालपुर वाई लाइन से उमेशनगर से डबल लाइन का काम कराने का निर्णय हुआ है और इसके लिए डीपीआर भी बन गयी है। इसमें मुंगेर में मौजूदा रेल पुल के समानांतर एक अतिरिक...