उन्नाव, नवम्बर 18 -- नवाबगंज। कानपुर से लखनऊ जाते वक्त पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द नवाबगंज स्थित शहीद चन्द्रशेखर आजाद पक्षी विहार पहुंचे। उनके अचानक पहुंचते ही अफरातफरी मच गई। सीधे पक्षी विहार स्थित यूपी टूरिज्म के पर्यटन आवास गृह पहुंचे। सूचना मिलते ही एसडीएम हसनगंज प्रज्ञा पांडेय व नायब तहसीलदार भी उनके प्रोटोकाल के लिए पहुंच गए। इस दौरान करीब 15 मिनट रुके। एसडीएम प्रज्ञा पांडेय ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति अपने व्यक्तिगत कार्य से जा रहे थे। पक्षी विहार में थोड़ी देर विश्राम के लिये रुके थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...