पाकुड़, अक्टूबर 15 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विद्यालय के प्रार्थना सभा में देश के पूर्व राष्ट्रपति एवं मिसाइल मेन के नाम से प्रसिद्ध डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. विश्वदीप चक्रवर्ती ने अब्दुल कलाम के तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया एवं बच्चों को उनके जीवन से परिचित कराया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने नृत्य के माध्यम से कलाम के जीवनी को मंच से प्रदर्शित किया। प्राचार्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि अब्दुल कलाम का स्टूडेंट्स के साथ काफी गहरा रिश्ता था। इसी रिश्ते को पहचान देने के लिए हर साल 15 अक्टूबर को कलाम के जन्म दिवस को वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे के नाम से जाना जाता है। डॉ. कलाम का जीवन उनके विचार और व्यक्तित्व छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत ह...