बलिया, नवम्बर 16 -- नगरा। प्रयास किरण फाउंडेशन की ओर से रविवार को पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के जयंती पर गौरा मदनपुरा स्थित यशोदा नंदन महिला महाविद्यालय में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता हुई। इसमें अव्वल प्रतिभागियों में पुरस्कार का वितरण किया गया। फाउंडेशन के संस्थापक अश्वनी कुमार वर्मा ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच, जिज्ञासा, नवाचार तथा देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना है। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम हमेशा युवाओं को बड़े सपने देखने और ज्ञान के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देते थे। उनकी इसी प्रेरणा को आगे बढ़ाते हुए यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों को न केवल सामान्य ज्ञान बढ़ाने का अवसर देती है, बल्कि उन्हें राष्ट्रनिर्माण में अपनी भूमिका समझने के लिए भी प्रेरित करती है। इस मौके पर शैलेन्द्र...