बागेश्वर, जुलाई 27 -- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविवार को पार्टी कार्यालय में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी पुण्यतिथि पर भावूपर्वक याद किया। उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि देश के लिए उन्होंने जो योगदान दिया उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता है। देश को परमाणु शक्ति प्रदान करने वाले कलाम मिसाइल मैन के नाम से भी जाने जाते हैं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भगवत डसीला, कुदंन गिरी गोस्वामी, नवीन साह, रमेश दफौटी, रमेश भंडारी, किशन गिरी, फिरोज खान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...